Saturday, November 23, 2024
Homeसाहित्यमेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में जुटेंगे देश- विदेश के साहित्य प्रेमी

मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल में जुटेंगे देश- विदेश के साहित्य प्रेमी

सिंधु घाटी की सभ्यता, रामायण व महाभारत के इतिहास सहेजें हुए मेरठ की ऐतिहासिक व पवित्र भूमि पर अन्तराष्ट्रीय साहित्यिक महोत्सव ‘ मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल’ के छठे संस्करण का शुभारम्भ शुक्रवार को होगा! दिनांक 25, 26, 27 नंवबर में होने वाले तीन दिवसीय क्रांतिधरा मेरठ साहित्यिक महाकुंभ  मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन में देश विदेश के हिंदी प्रेमी व साहित्यकार भाग लेंगे! चौधरी चरण सिंह विश्वविध्यालय में आयोजित साहित्य महोत्सव में साहित्यिक व सामाजिक परिचर्चा, कविसम्मेलन और मुशायरा आकर्षण का केंद्र होगा! इसके साथ ही जाने- माने साहित्यकारों की पुस्तक चर्चा व लोकार्पण होगा!

क्रांतिधरा साहित्य अकादमी, नेपाल भारत साहित्य महोत्सव और मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल मेरठ के आयोजक डा विजय पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में मास्को- रूस, नेपाल और जापान समेत दुनियांभर से जुड़े हिंदी सेवी भाग लेंगे! उद्घाटन सत्र में पत्रिका हिंदी की गूंज, जापान कि सम्पादक श्रीमती रमा शर्मा मास्को से स्वेता सिंह जैसे वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद रहेंगे! पहले दिन दूसरे और तीसरे सत्र में हिंदी की वैश्विक स्थिति और डिजिटल क्रांति में पुस्तकों से दूरी विषय पर पर परिचर्चा होगी! शाम के सत्र में आयोजित मुशायरे में अनुराग मिश्र गैर, डॉ एजाज पापुलर मेरठी जैसे नामचीन शायर शामिल होंगे! दूसरे दिन लघु कथा सत्र समेत भारतीय संस्कृति : नदियाँ और समाज की भूमिका पर परिचर्चा होगी! क्रन्तिधरा मेरठ का एतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व विषय पर इतिहासकार एके गांधी, डॉ विघ्नेश त्यागी आदि चर्चा करेंगे! चौथे सत्र में पत्रकारिता जगत कि हस्तियाँ पत्रकारिता, आमजन- एक फासला विषय पर अपने विचार रखेंगे! शाम के सत्र में कवि सम्मलेन होगा!  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments