Latest news :

सिने आकाश से विलुप्त हो रहे सितारे, केके भी छोड़ गए

हाल के दिनों में जिस तरह से एक के बाद एक दिग्गज कलाकारों और फनकारों की मौत हो रही है। उससे कला जगत हिल गया है। अभी दो दिन बीते नहीं जब पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की अचानक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया है।  कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया। इस बीच उनके माथे और होठ में चोट का निशान होने पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

हल ही में केरल से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें मलयालम सिंगर एडवा बशीर की मौत हुई थी। बशीर की मौत भी लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही हुई थी। कॉन्सर्ट के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।

कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके के लिए कोलकाता का ये कॉन्सर्ट आखिरी साबित हुआ और वो इस दुनिया से चले गए। इसी तरह एक दिन पहले केरल के आलप्पुझा में मलयालम सिंगर एडवा बशीर की लाइव शो के दौरान दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई थी। जो विडियो सामने आया, उसमें साफ दिखा कि सिंगर एडवा बशीर स्टेज पर गाना गा रहे थे, तभी वो मंच पर ही अचानक गिर पड़े। आनन-फानन में गायक एडवा बशीर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

करोना काल में सिने जगत ने एक के बाद एक सितारों को खोया है। फिर चाहे इरफान खान या ऋषि कपूर से महान कलाकारों की बात हो या फिर बॉलीवुड का उभरता सितारा सुशांत सिंह हो। लगातार झटकों से बॉलीवुड उभर भी नहीं पाया था कि अब के के कि मौत से एकबार फिर मातम छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *