Thursday, September 19, 2024
Homeराजनीतिराष्ट्रीयदेश में 73वें गणतन्त्र दिवस की धूम

देश में 73वें गणतन्त्र दिवस की धूम

देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली में राजपथ पर निकलने वाली झांकियों में जहां अलग-अलग राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक मिली, वहीं देश की तीनों सेनाएं अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए कुछ नियम भी तय किए गए थे । इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया।

इस पावन दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और वहां पर उन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अलग अलग युद्धों और ऑपरेशन्य में शहीद हुए करीब 26000 जवानों को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद उन्होंने विजिटर बुक में साइन किया। इस खास मौके पर पीएम मोदी का खास अंदाज नजर आया। इस बार पीएम मोदी के सिर पर साफा नहीं बल्कि एक खास टोपी दिखाई दी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल पीएम मोदी ने जो टोपी आज पहनी है, वो कोई आम नहीं बल्कि स्पेशल टोपी है, जो कि आईएमए उत्तराखंड की टोपी है, जिस पर ब्रह्मकमल का फूल बना है, जो कि उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है। इस मौके पर राजपथ पर फ्लाई पास्ट किया गया जिसमें 900 किलोमीटर की रफ्तार पर त्रिशूल फॉर्मेशन बनाया गया। फ्लाई पास्ट पर आसमान में राफेल और पाँच सारंग विमानों ने तिरंगा लहराया। 15 राज्यों की 26 टीमों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी राज्यों के साथ विभिन्न मंत्रालयों की झांकी प्रस्तुत की। और सीमा सुरक्षा बल के ऊंट सवार दस्ते ने राष्ट्रपति को सलामी दी। परेड की खास बात ये रही कि देश में राफेल उड़ाने वालीं इकलौती महिला फ्लाइट कमांडेंट शिवांगी ने राषट्रपति को सलामी दी। देश भर में लोगों ने जश्न मनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments