Saturday, November 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सआईपीएल : सेमी फाइनल खेलने जा रही टीमें सुपर हिट कप्तान फ्लॉप

आईपीएल : सेमी फाइनल खेलने जा रही टीमें सुपर हिट कप्तान फ्लॉप

भारतीय प्रीमियर लीग आईपीएल 2021 अब सेमी फाइनल यानि प्ले दौर में पहुँच चुकी है। उम्मीद है कि इस दौर में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स का आपस में मुक़ाबला होगा। चारों टीमों के खिलाड़ियों से आसाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया हा। हालांकि इन चारों टीमों के सुपर कप्तान अभी तक अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बीते दिन जिस तरह राजस्थान रायल्स को हराया, वो शानदार था। हालांकि पहले सात मैच में टीम केवल दो में जीत पाई थी और अंक तालिका में सातवें नंबर पर थी. लेकिन दूसरे हाफ में सात में से पांच जीतकर टीम प्लेऑफ में दाखिल हो गई।  लेकिन कप्तान ऑएन मॉर्गन का खेल नहीं बदला. वे पहले हाफ में भी रनों के लिए जूझ रहे थे और दूसरे हाफ में भी. वे अभी तक 14 मैच में 124 रन बना सके हैं। 47 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. वे 102.47 की मामूली स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं. उनके बल्ले से अभी तक केवल आठ चौके और छह छक्के लगे हैं।

5ग्रुप स्टेज की अंकतालिका में सबसे ऊपर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स का हाल तो मस्त है लेकिन कप्तान ऋषभ पंत के लिए यह बात नहीं कही जा सकती। आईपीएल 2021 में अभी तक ऋषभ पंत 13 मैच में 352 रन ही बना सके हैं. 58 सर्वोच्च स्कोर रहा है तो 127 की स्ट्राइक रेट रन बन रहे हैं. ऋषभ पंत ने अभी तक 37 चौके और आठ छक्के ही लगाए हैं. हालांकि उनकी टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ खेलने जा रही है।  

आईपीएल के कप्तानों में सबसे बुरा हाल एमएस धोनी का रहा है। उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेऑफ में पहुंचा दिया लेकिन खुद बैटिंग में बुरी तरह नाकाम रहे. आईपीएल 2021 में उन्होंने ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेले और केवल 96 रन बना सके. 18 सर्वोच्च स्कोर रहा. महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से केवल 95 की स्ट्राइक रेट से रन निकले. वे अभी तक नौ चौके और दो छक्के ही लगा पाए हैं. धोनी की कप्तानी में हालांकि चेन्नई ने आईपीएल 2021 में सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई। रॉयल चैलेंजर्स ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में दाखिल हुई है. लेकिन कप्तान विराट कोहली की फॉर्म टीम के लिए प्लेऑफ में चिंता की बात है. कोहली ने टूर्नामेंट में शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन अब उनसे भी रन नहीं बन रहे. अभी तक 13 मैच में 362 रन उन्होंने बनाए हैं. नाबाद 72 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. उनकी स्ट्राइक रेट 121.47 की है जो ठीकठाक कही जा सकती है. कोहली ने अभी तक आईपीएल में 38 चौके और नौ छक्के लगाए हैं। ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि इन टीमों के सुपर कप्तान अपनी ख्याति के अनुरूप प्ले ऑफ में प्रदर्शन करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments