आज से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में 23 बिल पारित करने की तैयारी हो रही है। सत्र में इस बार सरकार और विपक्ष के बीच तीखी वार होने के आसार हैं। संसद में कथित रूप से इज़राइल के सॉफ्टवेयर से 400 भारतीय पत्रकारों की जासूसी का मुद्दा गूंज सकता है। दूसरी ओर किसानों द्वारा संसद घेराव के ऐलान के मद्देनजर भी सरकार की ओर से बचाव की तैयारी कर ली गई है। राहुल गांधी ने पत्रकारों की जासूसी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
उधर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए 7 मेट्रो स्टेशन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। दरअसल, रविवार को हुई बातचीत के दौरान किसान नेताओं ने ही जंतर-मंतर पर आने की बात पुलिस के सामने रखी थी। जिस पर काफी हद तक पुलिस ने रजामंदी दी थी. वहीं, सोमवार को फिर मीटिंग होगी, जिसमें फाइनल होगा की क्या जंतर-मंतर आने की ऑफिशियल परमिशन पुलिस देगी या फिर क्या बीच का हल निकलेगा। बता दें कि किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली के अलग- अलग बॉर्डरों से धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी केंद्र सरकार से मांग है कि तीनों नए कृषि कानूनों के रद्द किया जाय, लेकिन सरकार उनकी मांगें मंजूर करने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि किसान नेता कभी ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग करते हैं तो कभी संसद घेराव की. गौरतलब है कि अभी तक उन्हें संसद घेराव को लेकर प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है।