9/11 यानि 11 सिंतबर की 20वीं बरसी पर आतंक एकबार फिर दुनियाँ के लिए गंभीर समस्या बन गया है। 20 साल के पहले आज के दिन ही अमेरिका पर ऐसा आतंकी हमला हुआ था जिससे समूची दुनियाँ हिल गई थी। उस दिन अमेरिका में चार विमान अगवा किए और उनसे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के और पेंटागन की इमारतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया। हमलों में करीब 3 हजार लोग मारे गए, 25 हजार लोग घायल हुए और करीब 10 अरब डॉलर की सम्पत्ति नष्ट हो गई। इस घटना के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने आतंक के खात्मे की शपथ ली।
इसके बाद अफगानिस्तान में तालिबान को हटाया गया। अमेरिका सहित पूरी विश्व व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आया। लेकिन आज बीस साल दुनियाँ फिर उस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई, जहां आतंक की दहशत थी। आज अफगानिस्तान पर फिर से तालिबान का कब्जा है और दुनियाँ नागरिक अधिकारों के हनन से चिंतित है। दुनियाँ आज फिर उस दो राहे पर खड़ी है जहां से आतंक का नया युग शुरू होने का खतरा बना हुआ है।
क्या हुआ था इस दिन अमेरिका में साल 2001 में इसी दिन अमेरिका (USA) में अलकायदा आतंकियों ने चार व्यवसायिक उड़ानों को अगुआ किया गया, इनमें से दो हवाई जहाज को न्यूयार्क के मैनहैटन स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों से टकरा कर नष्ट कर दिया. तीसरा विमान मशहूर पैंटागन इमारत से टकराया जिसमें उसे आंशिक नुकसान हुआ जबकि चौथा विमान पेनसिलवेनिया में क्रैश हो गया।