Tuesday, December 3, 2024
Homeमनोरंजन88वां जन्मदिन: सदाबहार गायिका आशा भोसलें 78 सालों से कर रहीं...

88वां जन्मदिन: सदाबहार गायिका आशा भोसलें 78 सालों से कर रहीं वालीवुड पर राज

सदाबहार गायिका आशा ताई यानि आशा भोसले अपना 88वां जन्मदिन मना रहीं हैं। बॉलीवुड में सैकड़ों गाने गा चुकीं आशा ताई का जन्म 8 सितम्बर 2021 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर ऐक्टर और क्लासिकल सिंगर थे। उनकी बड़ी बहन स्वर कोकिला लता मंगेशकर से आशा भोसले शुरू से ही प्रभावित रहीं।

पिता के असमय निधन की वजह से घर की सबसे बड़ी बेटी लता मंगेशकर पर परिवार का बोझ आ गया और उस वक्त वह केवल 14 साल की थीं। लता मंगेशकर परिवार संभालने की इस जिम्मेदारी को निभाने भी लगीं। अपने भाई-बहनों को खूब लाड़-प्यार देने वाली लता की लाइफ में एक ऐसा मौका आया जब वह अपनी छोटी बहन आशा भोसले से काफी नाराज हो गईं।

वजह थी आशा भोसले की शादी। जी हां, भारतीय संगीत की दुनिया में दशकों से राज कर रहीं इन बहनों के बीच तब खूब तकरार हुई जब आशा भोसले ने शादी करने का फैसला ले लिया था। दरअसल समस्या शादी नहीं नहीं बल्कि अपने से उम्र में दोगुने शख्स के साथ शादी का फैसला लता मंगेशकर को मंजूर न हुआ। बाद में आशा और उनके पति के बीच ऐसे रिश्ते बिगड़े कि वो वापस अपनी बहन के घर आ गईं। इसके बाद ही वे अलग हो गए और 1960 में तलाक ले लिया। हालांकि, 1966 में गणपतराव की निधन भी हो गया।

इसके बाद आशा की लाइफ में आरडी बर्मन आए। 1980 में आशा भोसले ने आरडी बर्मन से शादी की। आशा ने बर्मन के निर्देशन में कई यादगार गाने गए। भोसले कहती हैं कि खुद के लिए मेरी कोई योजना नहीं है, लोग मेरे लिए योजना बनाते हैं। वो कहती हैं कि अब मैं 88 साल की हूं। मेरे जन्मदिन में जीवन की यह कुछ बेहतरीन यादें हैं जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित आशा भोसले पिछले 78 साल से गायकी की दुनिया में हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ गाने रिकॉर्ड किए हैं। आशा कहती हैं कि मुझे पता भी नहीं होता है कि फिल्म कब रिलीज होगी। मैं गाना गाती रहती हूं। जब गाना बन जाता है, तब याद आता है कि मैंने ये गाना गाया था। बता दें कि आशा भोसले पहली भारतीय गायिका हैं जिन्हें 1997 में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था, उन्हें क्वीन ऑफ इंडीपॉप कहा जाता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments