हिडेनबर्ग की रिपोर्ट ने ब्रिटेन से लेकर भारत तक हडकंप मचा दिया है| रिपोर्ट में नाम आने के बाद एलारा ग्रुप के निदेशक लार्ड जो जानसन ने इस्तीफा दे दिया है| लार्ड ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के भाई हैं| वहीँ भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी भी कम्पनी के निशाने पर पर हैं|
रिपोर्ट में नाम आने के बाद गौतम अडानी दुनिया के टॉप 20 अमीरों की सूची से खिसक चुके हैं। वहीं अडानी ग्रुप के शेयरों में भी 30 फीसद तक गिरावट देखने को मिल रही है। शेयरों में गिरावट का यह हाल है कि इन कंपनियों को पिछले 7 दिनों में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों पर दबाव और बढ़ गया है। गौतम अडानी को एक ही दिन में 12.5 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा है। उधर विपक्ष अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है|