संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसे यूपीएससी की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले यूपीएसी टॉपर्स 2022 की लिस्ट और उनके फाइनल मार्क्स देख सकते हैं. आयोग ने इसकी पीडीएफ फाइल
अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स ग्रेजुएट हैं. वहीं गरिमा लोहिया ने दूसरी, उमा हरथी ने तीसरी और स्मृति मिश्रा ने चौथी रैंक हासिल की है.