Thursday, November 21, 2024
Homeविशेषसंगाई फेस्टिवल : मणिपुर में होते हैं मिनी इंडिया के दर्शन

संगाई फेस्टिवल : मणिपुर में होते हैं मिनी इंडिया के दर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर संगाई फेस्टिवल पर दी बधाई

मणिपुर संगाई फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को बधाई दी।उन्होंने वीडियो सन्देश देते हुए कहा कि मणिपुर इतने प्राकृतिक सौन्दर्य, सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता से भरा राज्य है कि हर कोई यहाँ एक बार जरूर आना चाहता है। जैसे अलग-अलग मणियाँ एक सूत्र में एक सुंदर माला बनाती हैं, मणिपुर भी वैसा ही है। इसीलिए, मणिपुर में हमें मिनी इंडिया के दर्शन होते हैं। आज अमृतकाल में देश ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में ”Festival of One-ness” की थीम पर संगाई फेस्टिवल का सफल आयोजन भविष्य के लिए हमें और ऊर्जा देगा, नई प्रेरणा देगा। संगाई, मणिपुर का स्टेट एनिमल तो है ही, साथ ही भारत की आस्था और मान्यताओं में भी इसका विशेष स्थान रहा है। इसलिए, संगाई फेस्टिवल भारत की जैविक विविधता को celebrate करने का एक उत्तम फेस्टिवल भी है। पीएम ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार दो साल बाद संगाई फेस्टिवल का आयोजन हुआ। मुझे खुशी है कि, ये आयोजन पहले से और भी अधिक भव्य स्वरूप में सामने आया। ये मणिपुर के लोगों की स्पिरिट और जज्बे को दिखाता है। विशेष रूप से, मणिपुर सरकार ने जिस तरह से एक व्यापक विज़न के साथ इसका आयोजन किया, वो वाकई सराहनीय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments