Latest news :

‘शिव भक्त’ महबूबा लगी भाजपा को नौटंकी

जम्मू कश्मीर में चुनाव की आहट के साथ ही राजनीति शुरू हो गई है| वो भी नए रंग की| प्रदेश की पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपना नया चोला पहन लिया है| अपनी कट्टर छवि के विपरीत वो  शिवलिंग का जलाभिषेक करती नजर आईं हैं तो धुर विरोधी भाजपा ने महबूबा का नाटक करार दिया है|

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले के अपने दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा भी की. अब बीजेपी ने मुफ्ती की मंदिर यात्रा को ‘नौटंकी’ बताते हुए उनपर निशाना साधा है|   बीजेपी का कहना है कि महबूबा मुफ्ती की मंदिर यात्रा केवल राजनीतिक नौटंकी है| बीजेपी की जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था| उनकी पार्टी ने निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी| तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियों की अनुमति नहीं दी. अब वह मंदिर का दौरा कर केवल नाटक और नौटंकी कर रही हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *