Latest news :

शास्त्री की हो सकती है विदाई, नवंबर तक टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की जोड़ी टूट सकती है। टीम के हेड कोच शास्त्री फिलहाल अपने लिए नया प्लान बना रहे हैं। जबकि श्री लंका में नए लड़कों के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम के कोच राहुल द्रविड़ भविष्य की उम्मीद जागा रहे हैं। इसी कारण नवंबर तक भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट नए कोच की तलाश करेगी। शास्त्री ने बीसीसीआई के कुछ सदस्यों को सूचित किया है कि वह टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया से अलग होने की योजना बना रहे हैं।

उधर श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच बनकर गए राहुल द्रविड़ का नेशनल क्रिकेट एकेडमी चीफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने एनसीए में क्रिकेट प्रमुख के लिए पद के लिए आवेदन मांगे हैं। द्रविड़ को जुलाई 2019 में एनसीए प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने इससे पहले भारत अंडर -19 और भारत ए टीमों के कोच के रूप में जूनियर खिलाड़ियों के साथ बड़े पैमाने पर काम किया था. अगर द्रविड़ एनसीए प्रमुख के लिए दोबारा आवेदन नहीं करते है तो यह साफ है कि वह टीम इंडिया के मुख्य कोच का जिम्मा संभालने जा रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई भी एक नया कोच चाहता है। शास्त्री ने पहली बार 2014 से 2016 में टी20 वर्ल्ड कप तक निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली थी, जिसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए नियुक्त किया गया था। साल 2017 में अनिल कुंबले के हटने के बाद रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्णकालिक कोच बनाया गया था। रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई। अभी तक रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। दूसरी ओर शास्त्री के कार्यकाल में भारत ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल रही है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *