Latest news :

वायरल : स्कूल डेज में इंगलिश टीचर थीं रणवीर का क्रश

वालीवुड के सुपर स्टार रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर कपूर बता रहे हैं, ‘मैं जब सेकेंड स्टैंडर्ड में था तब इंग्लिश टीचर पर क्रश था। मेरे स्कूल में सभी टीचर्स साड़ी पहनकर आती और प्रेफेसर्स पैंट, शर्ट और टाई पहनकर आते थे। मेरी इंग्लिश टीचर थीं जो स्कर्ट पहनकर आती थीं। उनका नाम मिसेज जॉन था। मुझे याद है कि जब हम बैठते थे और वह टेबल के पीछे बैठती थी। मैं टेबल के पास जाकर घुटनों पर बैठकर उनके पैर देखता था। तब से मुझे उनसे प्यार हो गया था। इस कारण उन्होंने मेरी मम्मी को स्कूल बुला लिया था।’

दूसरी ओर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में रणवीर के बारे में एक और खुलासा किया। शो में कपिल शर्मा, रिद्धिमा से कहते हैं, ‘हमने एक खबर सुनी थी रिद्धिमा कि जब आप लंदन में पढ़ाई कर रही थीं तो रणबीर ने आपकी काफी सारी चीजें उठाकर अपनी गर्लफ्रेंड्स को दे देते थे।’ रिद्धिमा ने कहा, ‘मैं लंदन से जब हॉलिडे पर वापस आई तो उसकी (रणबीर कपूर) की गर्लफ्रेंड घर पर आई। उसने एक टॉप पहना हुआ था। उसे देखकर मैंने मन में कहा कि ये वाला टॉप नहीं मिल रहा था मुझे। फिर बाद में पता चला कि वो मेरी चीजें निकालकर उसको देता था।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘संजू’ में नजर आए थे। अब रणबीर कपूर, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘शमशेरा’, ‘एनिमल’ और लव रंजन की एक अनाम फिल्म में नजर आएंगे। बताते चलें कि वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *