लंदन में उत्तर प्रदेश दिवस : यूपी राज्य नहीं, भारत की आत्मा : मधुरेश मिश्रा
ब्रिटेन में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की धूम
लंदन : लंदन स्थित ब्रिटिश संसद में उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन (यूपीसीए) यूके ने उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में सांसद, पूर्व सांसद, लॉर्ड, यूपी मूल के प्रवासी, काउंसिलर तथा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री मधुरेश मिश्रा ने कहा कि संस्था एक बड़े परिवार की तरह संस्कृति, संस्कार और सेवा को प्राथमिकता देते हुए कर्मभूमि व जन्मभूमि की सेवा में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश केवल एक राज्य नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है।
मुख्यमंत्री मा. श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से आयोजन को संबोधित कर शुभकामनाएं दीं तथा रोबोटिक्स, सेमीकंडक्टर, रक्षा, आईटी, मोबाइल उद्योग, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर व विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराया। उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए बुनियादी ढांचे, कानून-व्यवस्था और नए अवसरों के विकास पर प्रकाश डाला।
संयोजक एनजीओ अभियान श्री अमरजीत मिश्रा जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्थापना का 76वां अमृतकाल है और इस अवसर पर प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों से मातृभूमि की सेवा का आह्वान किया।
ब्रिटिश सांसद श्री नवेंदु मिश्रा, गैरेथ टॉमस, सोजन जोसेफ, लॉर्ड पोपट, पूर्व सांसद श्री वीरेंद्र शर्मा, हाई कमीशन ऑफ इंडिया के सांस्कृतिक समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी, वेलिंगबरो के मेयर श्री राज मिश्रा तथा लंदन के पूर्व उप मेयर एवं प्रसिद्ध उद्यमी श्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे।
श्री वीरेंद्र शर्मा ने ब्रिटेन में प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक योगदान को अतुलनीय बताते हुए प्रदेश में हुए तीव्र विकास की सराहना की। नवेंदु मिश्रा ने यूपी निवासियों के राजनीतिक व सांस्कृतिक योगदान की प्रशंसा की। दीपक चौधरी ने उत्तर प्रदेश की संस्कृति, दर्शन, कला और भाषा के योगदान की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। लॉर्ड पोपट ने उत्तर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए यूपी यात्रा के आध्यात्मिक अनुभव साझा किए।
राजेश अग्रवाल ने प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों की इतिहास व भविष्य के प्रति तत्परता की प्रशंसा की। राज मिश्रा ने भारत और उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि यूपी में मिली शिक्षा और संस्कारों ने उन्हें विदेश में सफल बनाया। उल्लेखनीय है कि नवेंदु मिश्रा और राज मिश्रा के परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश से हैं।
यूपीसीए के महासचिव श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया। वैशाली नागपाल जी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे तीव्र विकास और पर्यटन कॉरिडोर पर प्रकाश डाला। रायन ने अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के अनुभव को साझा किया।
निष्ठा द्विवेदी और बानी ने गायन व शिव वंदन प्रस्तुत किया। अयांश, स्पर्श, लवी, टिया, रिया, शिवांश, शनाया, आर्या, अनय व मिशिका ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और कविता पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध किया। सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशंसा पत्र दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में श्री संतोष पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन को यूपीसीए के वीरेंद्र मिश्रा, अरुण चौबे, राजेश विश्वकर्मा, वैशाली नागपाल, पियूषिता व राजीव गुप्ता, निष्ठा द्विवेदी, मनोज मिश्रा, आशीष मिश्रा, सुभाष बरनवाल, रोहिन ग्रोवर, पंकज मिश्रा और इंद्रेश मिश्रा ने योजनाबद्ध और निरंतर प्रयासों से साकार किया। यूपीसीए यूके अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

