Latest news :

रोजर फेडरर : टेनिस कोर्ट से विदाई के बावजूद पिक्चर हिट है

रोजर फेडरर  की आखिरकार टेनिस कोर्ट से विदाई हो गई लेकिन जलवा अभी भी बाकी है! अपने जोड़ीदार राफेल नडाल के साथ हार के साथ उनका चमकदार करियर भी खत्म हो गया।  इस इमोशनल पल में राफेल नडाल भी उनके साथ आंसू बहाते दिखे।

रोजर फेडरर के करियर पर नजर डालें तो तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं। वो  इंजरी के चलते वह लंबे समय से टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने लेवर कप में आखिरी मुकाबलेको पूरा किया

लंदन के ब्लैक कोर्ट में फेडरर को देखने के लिए सभी सीटें भरी हुई थीं. जैसे ही नडाल और फेडरर कोर्ट पर पहुंचे तो फैंस ने खड़े होकर फेडरर को सम्मान दिया. पूरे मैच के दौरान दोनों टीमें और टेनिस कोर्ट में मौजूद फैंस फेडरर के हर शॉट पर तालियां बजाते नजर आए।

  • रोजर फेडरर तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं।
  •  उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैंम टाइटल जीते।
  • इस मामले में उनसे आगे केवल राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) हैं।
  • टेनिस के ओपन एरा में फेडरर सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं
  •  उनके नाम 103 टाइटल दर्ज हैं. पहले नंबर पर जिमी कॉर्नर्स (109) है।
  • फेडरर दूसरे सबसे ज्यादा सिंगल्स मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *