कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बयान के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को एक एक साथ नजर आए! राजस्थान कांग्रेस के दोनों दिग्गजों के बीच हुए हालिया विवाद के बाद ये पहला मौका था जब दोनों साथ आए नजर! दोनों ही नेता जयपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई बैठक में पहुंचे थे! गौरतलब है राहुल गांधी ने हाल में दोनों नेताओं को पार्टी की संपत्ति बताया था!
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि हम दोनों सम्मानित नेता हैं. उन्होंने बोला कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस की संपत्ति हैं, तो हम हैं! मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जिस रूप में यात्रा को लेकर चल पड़े हैं इससे पूरे देश के अंदर एक नई आशा की किरण जगी है. आने वाले दिनों में यात्रा तो समाप्त हो जाएगी, लेकिन देश के अंदर जो तनाव और हिंसा का माहौल है, वो चुनौती है. इसे लेकर जो मुद्दा राहुल गांधी ने पकड़ा है उसे पूरे देश ने स्वीकार किया है! इस बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता मौजूद रहे!