देश का उत्तर और पूर्वी भाग भूकंप के झटकों से कांप रहा है। राजस्थान से लेकर मेघालय तक बीते दिन से अब तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बीकानेर में आज फिर भूकंपन हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के सेंटर द्वारा बताया गया कि, भूकंप आज सुबह 7:42 बजे आया, जो हालांकि बीकानेर शहर से दूर था। इससे एक दिन पहले इससे भी ज्यादा तीव्रता का भूकंप आया था।
भूकंप मापने वाले राष्ट्रीय केंद्र के अपडेट्स में बताया गया कि, बुधवार सुबह राजस्थान में बीकानेर के पास 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 343 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में था। न्यूज एजेंसी मुताबिक , मानसूनी बारिश के दिनों राजस्थान में बीते रोज जो भूकंप आया, वह सतह से 110 किमी की गहराई से उत्पन्न हुआ था।
उधर बीते रोज मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स में भी भूकंपन हुआ। स्थानीय लोगों ने रात तकरीबन 2:10 बजे झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई। वहीं, लद्दाख के लेह में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके सुबह 4:57 बजे लगे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी।