Sunday, September 8, 2024
Homeरोजगारराजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिलेंगे 1,395 नये अध्यापक

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिलेंगे 1,395 नये अध्यापक

123 सहायक अध्यापक व 1,272 प्रवक्ताओं का होगा ऑनलाइन पदस्थापन

अभ्यर्थी एन0आई0सी0 द्वारा विकसित पोर्टल https://seceduonlineposting. up.gov.in पर करेंगे आवेदन

06 अक्टूबर, 2022 के अपराह्न से प्रारम्भ होगा पोर्टल

अभ्यर्थी 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ: लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ताओं को शीघ्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति दी जायेगी। एन0आई0सी0 द्वारा विकसित पोर्टल https://seceduonlineposting.up.gov.in पर  अभ्यर्थी आवेदन कर  सकेंगे!तथा अपनी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालय का चयन कर सकेंगे। पोर्टल दिनांक 06 अक्टूबर, 2022 के अपराह्न से प्रारम्भ हो जायेगा तथा अभ्यर्थी दिनांक 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।  उक्त आवेदन ऑनलाइन ही सबमिट होगा तथा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों को उक्त ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उन्हें अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नियुक्ति पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ई-मेल [email protected]  तथा हेल्पलाइन मो0नं0 9454452588 पर Call या इसी नम्बर पर WhatsApp  (कार्यदिवस में समय 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण हेतु संपर्क कर सकते है। अभ्यर्थियों में महिला शाखा में 402 तथा पुरूष शाखा के 870 नव चयनित प्रवक्ता मिले हैं। इसी प्रकार महिला शाखा के 74 तथा पुरूष शाखा के 49 नव चयनित सहायक अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले हैं। राजकीय विद्यालयों में नये अध्यापक प्राप्त होने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments