देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार शिलान्यास करती है और फिर उदघाटन भी करती है। विकास कार्यों के जरिये पीएम लगातार अपनी बात को सच साबित करते जा रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछा दिया है। प्रयागराज में कुम्भ से पहले गंगा एक्सप्रेस के उदघाटन की तैयारी है तो पीएम ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उदघाटन किया। इस एक्सप्रेस वे की रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी तेज है। जिससे दिल्ली से चित्रकूट की दूरी घटकर 6-7 घंटे की रह गई है। ये एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड को विकास की एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के जरिए 4 लेन रोड चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरेगी। इटावा में कुदरैल के पास ये लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से मिल जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके जरिए अब ट्रेन से भी पहले सड़क मार्ग से चित्रकूट पहुंचा जा सकेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।