वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचते ही भव्य स्वागत हुआ। वॉशिंगटन एयरपोर्ट मोदी- मोदी के नारों से गूंज उठा। इस बीच पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरकी विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी पहुंचे थे। इसके अलावा, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु भी हवाईअड्डे पर उपस्थित थे।
वाशिंगटन में भारतीयों से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए आभारी हूं। हमारा प्रवासी हमारी ताकत है। भारतीय प्रवासियों ने दुनिया भर में खुद को जिस तरह प्रतिष्ठित किया है, वह सराहनीय है।’ समाचार एजेंसी के अनुसार एक भारतीय अमेरिकी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमें बारिश में खड़े होने में कोई दिक्कत नहीं है. हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं।’
भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने में ‘बहुत महत्वपूर्ण’ होगी. उन्होंने कहा- ‘COVID-19 और अफगान संकट को देखते हुए, भारत और अमेरिका के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने में यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है. हमें गर्व है, हम भारतीय हैं और वह लाखों भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.’
इससे पहले पीएम मोदी ने तस्वीर शेयर कर बताया कि लंबी दूरी की फ्लाइट में वह कैसे समय बिताते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सफर के दौरान एक ट्वीट किया था. ट्वीट की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइलों को हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं. फाइलों के साथ-साथ PM के हाथ में एक पेन भी है. प्रधानमंत्री ने इस तस्वीर के साथ में एक कैप्शन भी लिखा है। पीएम मोदी ने लिखा है कि जब आपकी फ्लाइट लंबी दूरी की हो तो आप उस समय का इस्तेमाल अपने कागजी काम को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. PM की ये फोटो वायरल हो रही है. ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधिकांश लोगों ने इस सलाह को अपने जीवन में लागू करने की बात भी कही है. बता दें कि पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुनने के बाद यह पहली बार है जब बाइडेन से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी।