Monday, September 16, 2024
Homeराजनीतिअंतर्राष्ट्रीयमोदी ने फिर किया भारत के सिर ऊंचा, पीएम को भूटान का...

मोदी ने फिर किया भारत के सिर ऊंचा, पीएम को भूटान का सर्वोच्च सम्मान

दुनियंभार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं। करोना काल में जहां ज़्यादातर देशों ने वैक्सीन देने पर भारत का आभार जताया तो कई देश मोदी को सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत कर चुके हैं। संयुक्त अरब अमीरात के बाद अब भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नाम एक और अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान जुड़ गया है। पड़ेसी देश भूटान ने अपने सबसे बड़े नागरिक अवार्ड से सम्मानित करेगा। भूटान की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। कई देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं। भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किए जाने के फैसले से हम काफी खुश हैं। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2019 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ऑर्डर ऑफ जायद” से सम्मानित किया था। इसके अलावा भी कई देश मोदी को सम्मानित कर चुके हैं। भूटान के पीएमओ की पोस्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान एवं विगत वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को जो सहयोग एवं समर्थन दिया है, वह बेजोड़ है। बयान में कहा गया है कि ‘आप इस सम्मान के हकदार हैं। भूटान के लोगों की तरफ से आपको बधाई।’ पीएमओ भूटान की तरफ से पीएम मोदी की भूटान यात्रा की एक तस्वीर भी शेयर की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments