भारत की पुरुष हॉकी टीम आखिरकार टोक्यो ओलंपिक में करिश्मा कर दिया है। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया ने जर्मनी से 5-4 से हरा दिया है। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 41 साल बाद मेडल हासिल किया है। टीम इंडिया ने कड़े मुकाबले में ये मैच जीता है।
भारतीय हॉकी टीम साल 1980 के मास्को ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थी, जबकि साल 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब 41 साल बाद इस मुकाबले में भारत की तरफ से सिमरनजीत सिंह ने दो गोल जबकि हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल किया. गोलकीपर श्रीजेश ने कई मौकों पर गोल बचाया।