प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर भारतीय जनता पार्टी का सेवा पखवाड़ा प्रारम्भ हुआ है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। सेवा पखवाडे़ के तहत 17 सितंबर से 23 सितम्बर तक ‘‘आयुष्मान भव‘‘ कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल माध्यम से जिला संयोजक और जिलाध्यक्षो का मार्गदर्शन किया। आयुष्मान भव सप्ताह के माध्यम से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया। आयुष्मान भव कार्यक्रम प्रदेश संयोजक प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, सह संयोजक प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, बसंत त्यागी, शकुंतला चौहान एवं प्रदेश टोली के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ।
प्रदेश महामंत्री और अभियान संयोजक सुभाष यदुवंश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। सेवा पखवाडे़ के तहत ही पार्टी ने आयुष्मान भव सप्ताह आयोजित कर प्रदेश के सभी संगठनात्मक 98 जिलो में रक्तदान शिविर, आयुष्मान कार्ड बनावाने में सहायता तथा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया।
सुभाष यदुवंश ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार की प्रत्येक योजना सेवा-सुशासन तथा गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। आयुष्मान भव के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा को रक्तदान की जिम्मेदारी सौंपी गईं। रक्तदान कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा के संकल्प के साथ 98 संगठनात्मक जिलो में 185 रक्तदान शिविर आयोजित कर 12125 यूनिट रक्तदान किया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्वे सन्तु निरामया का मंत्र लेकर 5 लाख 98 हजार 757 आयुष्मान कार्ड बनाने में लाभार्थियों का सहयोग किया। सरकार द्वारा आयुष्मान एप बनाया गया जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने पहली बार एप के माध्यम से जनता का आयुष्मान कार्ड बनने में सहयोग किया। कार्यकर्ताओं को एप द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पीपीटी के माध्यम से जिला संयोजक को प्रशिक्षण दिया गया था। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इस अभियान में पूरे देश में लगातार नंबर एक बनी हुई।
इसके साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 23 सितम्बर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा 24 सितम्बर को सीएचसी और पीएचसी पर 6 लाख से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। सांसद, विधायक, नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों ने स्वास्थ शिविर का उद्घाटन किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ शिवरो पर सुबह से लेकर शाम तक आम जनमानस का सहयोग किया।