अगर आप हजारों किमी दूर चलकर अपने देश आएं और फिर आपको आपके प्रोग्राम में इंट्री न मिले तो खासी निराशा होगी! इंदौर में भी 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दूसरे दिन यही नजारा दिखा! दुनियां के कोने- कोने से पीएम मोदी के संबोधन सुनने के लिए जुटे प्रवासी भारतीयों को इंट्री न मिलने पर खुलकर रोष दिखा! इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मलेन में मुख्य हाल के हाउसफुल होने के बाद प्रवेश न मिलने पर खासा हंगामा हुआ!
प्रवासी सम्मलेन में करीब 70 देश से 3200 प्रवासी भारतीय आए हुए थे, लेकिन उन्हें मुख्य हाल में प्रवेश न देते हुए बाहर ही रोक दिया गया! इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बन गई! पुलिस ने कुछ एनआरआई को हॉल में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए आंशिक रूप से एक गेट खोला, जिसमें कुछ को चोट लग गई और चीखें भी सुनाई दीं. भीड़ बढ़ी और लोगों ने संकरी जगह से निकलने की कोशिश की. वहीं कार्यक्रम चालू होने से पहले मॉरीशस के एक 58 वर्षीय एनआरआई की तबीयत बिगड़ी और उनके बेहोश होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया! इसके बाद खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों से असुविधा के लिए माफ़ी मांगी!