Tuesday, December 3, 2024
Homeराजनीतिअंतर्राष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर पापुआ न्यू गिनी के दिखाया संस्कार

प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर पापुआ न्यू गिनी के दिखाया संस्कार

पापुआ न्यू गिनी  आज मिनी इंडिया की तरह नजर आया जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ पहुंचे| यहां एयरपोर्ट पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया तो यहाँ भारतीय संस्कारों की खुशबू महसूस हुई| पीएम मोदी ने भी पीठ थप-थपाकर उन्हें गले लगाया। प्रधानमंत्री FIPIC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पापुआ न्यू गिनी की यात्रा है।  

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी की अगवानी करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे और भारतीय प्रधानमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी का इतना भव्य स्वागत बताता है कि भारत को लेकर पापुआ न्यू गिनी के लोगों में कितना सम्मान है। पोर्ट मोरेस्बी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम का एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीक से स्वागत किया गया। पीएम नृत्य कर रहे कलाकारों के बीच पहुंचे और उनका उत्साहवर्धन किया। ग्रुप का संचालन कर रही महिला कलाकार ने पीएम मोदी एक गुलदस्ता भेंट किया और नमस्ते कर पीएम का अभिवादन किया। वहीँ पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग पहुंचे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर  प्रवासी भारतीय की खुशी देखते ही बन रही थी। हर कोई पीएम मोदी के साथ इस खास लम्हें को कैमरे में कैद करने के के लिए आतुर दिखा। कोई पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रहा था तो कोई उनके पैर छू रहा था। भारतीय समुदाय से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी एक खास तोहफा मिला। यहां एक शख्स अपने साथ पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बा का एक स्कैच लेकर दिखा। पहले तो पीएम आगे बढ़ गए फिर जब उनकी नजर उस स्कैच के पर पड़ी तो पीएम मोदी शख्स के पास वापस लौटे और मां की तस्वीर को देखकर पीएम मोदी बहुत खुश नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments