Latest news :

पैरालंपिक में भाविना ने भारत को पहला मेडल दिलाया

टोक्यो पैरालंपिक में भारत  को पहला मेडल मिल गया है। टेबल टेनिस  प्लेयर भाविना पटेल मेडल जीता है। वो फाइनल में 3-0 के अंतर से हारकर गोल्ड जीतने से चूक गईं।

वीमेंस सिंगल्स क्लास 4  के फाइनल में भाविना पटेल को चीन की जोउ यिंग  ने 7-11, 5-11, 6-11 से मात दी।  टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में ये भारत का पहला मेडल है। भाविना ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की 2 बार की गोल्ड मेडल विनर ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *