Latest news :

पीएम मेटेरियल बनने की चाहत में तो नहीं छोड़ा भाजपा का दामन!

देश के आम चुनाव यानि लोकसभा चुनाव में अब महज दो वर्षों का समय बचा है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का एकबार भाजपा का दामना छोडना भविष्य की राजनीति के संकेत दे रहा है। एक ओर नितीश कुमार कह रहे हैं कि 2024 में 2014 वाले चुनाव परिणाम नहीं आएंगे। तो दूसरी ओर आरजेड़ी के तेजस्वी यादव अब उप मुख्यमंत्री बन गए हैं और माँ राबड़ी देवी कह रही हैं कि उनका बेटा जल्द ही सीएम होगा। यानि क्या नितीश 2024 में अपने पद से इस्तीफा देकर पीएम पद के दावेदार होंगे। वो अपनी कुर्सी पर तेजस्वी को बैठा देंगे।  राजनीति में कुछ भी संभव है। लोगों ने नितीश बाबू का यह यू टर्न देखकर अभी से भविष्य का आंकलन शुरू कर दिया है।

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद खुद  कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो 2014 में आए वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं? उन्हें 2024 की चिंता करनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? नीतीश कुमार ने कहा, ”नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है।”   

दूसरी ओर नीतीश के इस कदम के बाद से ही जेडीयू के नेताओं की तरफ से 2024 के आम चुनाव में विपक्ष की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कहा जाने लगा है. जनता दल (यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में मंगलवार को कहा, “यदि आप देश में शख्सियतों का आकलन करें, तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. हम आज कोई दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनमें प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण है। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *