Latest news :

नामांकन : कांग्रेस अध्यक्ष जीतेगा या गांधी परिवार !

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज हो जाएगा ! ये एक हफ्ते तक चलेगा! इस चुनाव में पहली बार राहुल गांधी के बिना लेकिन उनके नाम पर चुनाव हो रहा है! इसलिए गांधी परिवार के बाहर रहने के बावजूद रोचक मुकाबले की उम्मीद है। फिलहाल दिग्विजय सिंह से लेकर मनीष तिवारी तक दिग्गज कांग्रेसी अध्यक्ष कि कुर्सी कि ओर निहार रहे हैं लेकिन मुक़ाबला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के इंगलिश दा शशि थरूर के बीच होने कि उम्मीद है!

करीब 22 सालों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में दिग्गज नेता अशोक गहलोत का पलड़ा सबसे भारी नजर आता है। उन्होंने एनएसयूआई की राजस्थान की इकाई प्रमुख से शुरुआत कर केंद्रीय मंत्री और तीन–तीन बार मुख्यमंत्री तक की कुर्सी संभाली है. साल 2017 में पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को कांग्रेस में दूसरा सबसे अहम पद यानी संगठन महासचिव बनाया. भले ही इस बार के अध्यक्ष चुनाव में गांधी परिवार खुद को तटस्थ बता रहा है लेकिन माना जा रहा है कि गहलोत को गांधी परिवार का विश्वास हासिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *