Latest news :

नव्य, दिव्य, भव्य काशी को देख दुनियाँ अचंभित, पीएम मोदी को आभार

काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है।   जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के पहले फेज के लोकार्पण के अवसर पर ये बात कही। इससे पहले पीएम मोदी ने ‘काशी के कोतवाल’ कहे जाने वाले प्राचीन काल भैरव मंदिर में दर्शन किए और गंगा नदी में स्नान भी किया। पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर देश के सभी ज्योतिर्लिंग और मंदिरों में समूहिक पूजन अर्चन कर बाबा विश्वनाथ का ध्यान किया गया। काशी के दरबार में सीएम योगी ने कहा कि 1000 साल तक बाबा विश्वनाथ का धाम विपरित परिस्थितियों में रहा. उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई, ऐसा कहा जाता रहा है कि मां गंगा या तो भगीरथ की जटाओं में उलझी या फिर काशी के मणिकर्णिका घाट पर उलझी रही, लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज हमको ये उपहार मिला है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *