एलन मस्क को आने और छा जाने कि आदत है. वो आगे बढ़कर नेतृत्व करना भी जानते हैं ! इसीलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद उन्होंने कम्पनी के सीईओ पराग अग्रवाल को हटा दिया है! इतना ही नहीं अब टेस्ला के सीईओ की तरह ही मस्क ट्विटर की कमान अपने हाथों में रखेंगे ! उनकी इस सफलता के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत अभिनेत्री कंगना रानावत ने बधाई दी है!
एलन के टेकओवर के बाद इन दोनों का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर होने कि उम्मीद है! हालाँकि कम्पनी ने कहा है कि ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है!
ट्विटर मालिक बनते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाल दिया. पराग समेत निकाले गए बड़े अधिकारियों को सैन फ्रांसिस्को हेडक्वार्टर से भी निकलवा दिया गया. इन अधिकारियों में सीएफओ नेड सेगल भी शामिल हैं. बता दें, इसी साल 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदा है!