Latest news :

गुस्सा करना छोड़ दीजिये वरना होगा घातक परिणाम

अगर आपको बहुत गुस्सा आता है तो इस पर तुरंत नियंत्रण कीजिये वरना आपको अटैक यानि पक्षाघात हो सकता है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आयरलैंड के शोध के अनुसार आपका गुस्सा या किसी बात को लेकर नाराजगी स्ट्रोक की वजह बन सकता है। स्टडी में कहा गया है कि गुस्सा और भारी शारीरिक परिश्रम की वजह से एक घंटे के भीतर स्ट्रोक आ सकता है।

आयरलैंड के वैज्ञानिकों के अनुसार  कई लोगों को स्ट्रोक या पक्षाघात से करीब घंटे भर पहले काफी गुस्सा आ रहा था या वे अवसाद में चले गए थे। इस स्टडी के नतीजों को यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित किया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार स्ट्रोक एक ऐसी इमरजेंसी सिचुएशन है जिसमें ब्रेन में ब्लड सप्लाई बाधित हो जाती है। या फिर दिमाग के अंदर कोई रक्त नलिका यानी ब्लड वेसल फट जाती है। इन दोनों ही सिचुएशन में ब्रेन तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है। इसका नतीजा यह होता है कि ब्रेन की एक्टिविटी संचालित नहीं हो पाती हैं। ब्रेन की किसी नस के डैमेज होने से पीड़ित व्यक्ति को उस अंग विशेष का पक्षाघात  यानी लकवा भी मार सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *