हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की हौसला आफजाई कर अक्सर जोश और उम्मीद भरते रहते हैं। फिर चाहे बात करोना से लड़ाई की हो या फिर टोकयों ओलंपिक में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन की। पीएम ने पहले अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी, फिर भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी ने जिस तरह से पहली बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया, उस पर प्रधानमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाया और अब भारत और बेल्जियम के बीच ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबला देखकर टीम का उत्साहवर्धन किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, मैं भारत बनाम बेल्जियम हॉकी के पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले को देख रहा हूं। मुझे टीम और उनकी स्किल पर गर्व है, मेरी टीम को शुभकामनाएं। चार दशक के बाद जिस तरह से भारतीय टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची, भले ही मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पदक की उम्मीद अभी भी समाप्त नहीं हुई है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भवानी देवी की उपलब्धि की तारीफ करते हुए लिखा, आपने अपना हर तरह से सर्वश्रेष्ठ दिया, जीत और हार जीवन का हिस्सा है। भारत आपके योगदान पर गौरवान्वित है। आप हमारे नागरिकों के लिए एक प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री के ट्वीट से गदगद भवानी देवी ने लिखा, जब आपकी प्रेरणा आपको प्रेरणा कहता है तो इससे बेहतर क्या ही हो सकता है, कोई इससे ज्यादा क्या ही मांग सकता है? प्रधानमंत्री जी आपके शब्द मुझे प्रेरित करेंगे, मैं मैच हार गई फिर भी आप मेरे साथ खड़े रहे, आपके इस रुख और नेतृत्व से मुझे हौसल मिलेगा, मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा कि मै और कड़ी मेहनत कर सकूं और आने वाले मैच जीत सकूं, जय हिंद।