Thursday, November 21, 2024
Homeआर्थिकइमरान सरकार फेल, विदेशों में बैठे पाकिस्तानी ‘चला’ रहे देश!

इमरान सरकार फेल, विदेशों में बैठे पाकिस्तानी ‘चला’ रहे देश!

  • एक साल में भेजे रिकॉर्ड 46,89,30,00,00,000 रुपये

पाकिस्तान बुरी तरह कर्जजाल में फंसा हुआ है और प्रधानमंत्री इमरान खान को देश चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी इमरान सरकार के लिए किसी रहनुमा से कम नहीं हैं। दरअसल, विदेशी पाकिस्तानियों ने 2020-21 के दौरान रिकॉर्ड 29.4 बिलियन डॉलर (लगभग 46,89,30,00,00,000 रुपये) पाकिस्तान भेजा. इस पैसे के जरिए पाकिस्तान ने अपने व्यापार घाटे को पूरा किया. पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक का कहना है कि जून में 2.7 बिलियन डॉलर पैसा आया, जिसमें पिछले 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. लगातार 13 महीनों से हर महीने 2 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि को विदेशों से पाकिस्तान भेजा जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने कहा कि विदेशों से आने वाले पैसों में हुए इजाफे के चलते चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक हालातों के बाद भी देश के बाहरी क्षेत्र की स्थिति सुधरी. वहीं, ईद से पहले आने वाले पैसे ने जून में सरकार की और भी मदद की है. SBP ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2021 के दौरान विदेशों से आने वाले रिकॉर्ड पैसा सरकार और SBP की सक्रिय नीतियों का नतीजा है. इन्होंने औपचारिक चैनलों के उपयोग को प्रोत्साहित किया, कोरोना के कारण सीमा पार यात्रा को कम किया गया और विदेशी मुद्रा बाजार को बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments