Latest news :

आस्ट्रेलियाई पीएम ने देखी भारतीयों के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जमकर देखने को मिला! पीएम मोदी ने सिडनी के ओलिंपिक पार्क में 20 हजार से ज्यादा भारतीयों को संबोधित कर शमा बांध दिया| इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी उनके साथ मौजूद थे|

सिडनी में पीएम मोदी की लोकप्रियता एकबार फिर लोगों ने अपनी आंखों से देखी| 

पीएम मोदी के भाषण से पहले भारतीय समुदाय ने कल्चलर परफॉर्मेंस दी| और सिडनी का ओलिंपिक पार्क ‘मोदी-मोदी’ से गूंज उठा!

बता दें कि पीएम मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक भी होगी, जिसमें दोनों देश कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे|

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और जब वो सोमवार ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तब उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत के लिए भी बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे थे और ‘भारत माता की जय’ के अलावा ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे. इसके अलावा सिडनी में रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से आसमान में ‘वेलकम मोदी’ भी लिखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *