Saturday, November 23, 2024
Homeएवार्डआजादी के 75 साल : अमृत महोत्सव में याद किए जाएंगे 146...

आजादी के 75 साल : अमृत महोत्सव में याद किए जाएंगे 146 गुमनाम नायक

देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर सरकार अपने गुमनाम नायकों को याद करने की योजना बना रही है। सरकार उन नायकों और घटनाओं को याद करेगी जिसका अब तक प्रमुखता से जिक्र नहीं किया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 146 नामों की सूची तैयार की है और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के बैनर तले 75 क्षेत्रीय, 6 राष्ट्रीय और 2 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की योजना बनाई है। ये नाम सरकारी विभागों और इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च की तरफ से अलग-अलग तैयार किए गए हैं। 146 नामों को उनके राज्य के आधार पर बांटा गया है, जिसमें कुछ छोटी जनजातियां और जातियां भी शामिल हैं. सूची में घेलूभाई नाइक, मोहनलाल लल्लूभाई दांतवाला, नानाजी देशमुख और वामपंथी नेता रवि नारायण रेड्डी का नाम शामिल है। ओडिशा से लक्ष्मण नायक, झारखंड से तेलंगा खारिया और तेलंगाना से कोमराम भीम समेत कई जनजातीय नेताओं का नाम सूची में है. समूहों की सूची में हिंदु महासभा, आंध्र प्रदेश लाइब्रेरी एसोसिएशन, कर्नाटक साहित्य परिषद और बंगाल की अनुशीलन समिति के अलावा कई नाम शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सूची में आंध्र के कवि गरिमेला सत्यनारायण, गुजरात के वकील भुलाभाई देसाई, महाराष्ट्र से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेनापति बापट, पंजाब से कैप्टन मोहम्मद अकरम, हरियाणा से राव तुला राम और दिल्ली से मिर्जा मुगल समेत कई नाम हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments