तमाम शोर शराबे और आरोप- प्रत्यारोप के बीच लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का चुनाव प्रचार थम गया| चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल के ध्यान मंडपम मेन 45 घंटे की साधना में जुट गए हैं| वहीं प्रियंका वाड्रा और अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने भी पूजा अर्चना की|
गौरतलब है 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से सात चरणों के लिए प्तचर शुरू हुआ था| अब आखिरी चरण के लिए एक जून को मतदान होगा| चार जून को मतगणना होगी| एक जून को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं| चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. चार जून को चुनाव परिणाम का ऐलान किया जाएगा|
अंतिम चरण की बात करें तो शनिवार को होने वालेमतदान में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल उम्मीदवारों में से 328 पंजाब से, 144 उत्तर प्रदेश से, 134 बिहार से, 66 ओडिशा से, 52 झारखंड से, 37 हिमाचल प्रदेश से और चार चंडीगढ़ से हैं.सातवें और अंतिम चरण में जिन हस्तियों की साख दांव पर होगी. उनमें नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल आदि शामिल हैं|