Thursday, November 21, 2024
Homeराजनीतिअंतर्राष्ट्रीयआईआईटीयन पराग बने ट्विटर के सीईओ

आईआईटीयन पराग बने ट्विटर के सीईओ

अतनू दास  

देश के लाल आजकल पूरी दुनियाँ में अपनी प्रतिभा से भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। आईआईटी पवई से इंजीनियरिंग पास आउट पराग अग्रवाल माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए गए हैं। को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी के पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होने यह ज़िम्मेदारी संभाली है।

ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने 2018 में अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) एप्वॉइंट किया था। पराग अग्रवाल ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारत से की है। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। पराग ने ने 2011 में एक विज्ञापन इंजीनियर के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया था। उनकी देखरेख में ट्विटर के विज्ञापन सिस्टम का विस्तार हुआ है। ट्विटर में पराग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल कर यूजर्स के ट्वीट्स बढ़ाने का काम किया। ट्विटर ज्वाइन करने से पहले पराग अग्रवाल ने याहू, एटी एंड टी लैब्स, और माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च जैसी कई प्रमुख कंपनियों में बड़े पैमाने पर पैमाने पर डाटा मैनेजमेंट का काम किया है। पराग एडम मेसिंगर की जगह ली थी, जो 2016 में पांच साल काम करने के बाद इस कंपनी को छोड़ गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments