सीआईए ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना अल-जवाहिरी को 12 साल की लुकाछिपी से बाद मार गिराया। काबुल में छिपे इस आतंकी को हेलफायर मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए मार गिराया गया। यह हमला ड्रोन से किया गया। इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी।
अमेरिका के इस खुफिया ऑपरेशन से तालिबान को तगड़ा झटका लगा है। उसने हमले को दोहा समझौते का उल्लंघन करार दिया। उधर सूत्रों के मुताबिक जवाहिरी की मौत के बाद अल-कायदा के नए चीफ को लेकर आतंकी संगठन की कवायद शुरू हो गई है। फिलहाल अल-कायदा के उत्तराधिकारी के तौर पर सैफ अल-अदेल का नाम चर्चा में है। मिस्र के पूर्व सेना के अधिकारी सैफ अल-अदेल अल-कायदा का संस्थापक सदस्य रहा, जो 1980 के दशक के अंत में आतंकवादी समूह मकतब अल-खिदामत में शामिल हो गया था।