Friday, April 4, 2025
Homeआर्थिकअब जांच के बाद ही मिल पाएगा ट्विटर का ब्लू टिक

अब जांच के बाद ही मिल पाएगा ट्विटर का ब्लू टिक

एलन मस्क के ट्विटर के टेकओवर के बाद से ही उनके फैसले लगातार विवादों में रहे हैं! मस्क ने एलान किया था कि ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट को हर महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे. इस एलान के बाद से ही ट्विटर पर नकली ब्लू टिक अकाउंट की बाढ़ आ गई थी! जिससे ट्विटर की साख को गहरा झटका लगा था!

पेड ब्लू वेरिफिकेशन सेवा के कारण दुनियाभर के बड़े ब्रांड, कंपनियों और लोगों के नाम पर लगातार फेक अकाउंट्स खुल गए थे! ऐसे में एलन मस्क के इस फैसले की जमकर आलोचना होने लगी! ऐसे में ट्विटर के ‘ब्लू टिक प्लान’ को कुछ बदलावों के बाद रिलॉन्च करने का फैसला लिया गया है! ट्विटर चीफ ने कहा है कि फिलहाल अगले कुछ दिनों के लिए ट्विटर का ब्लू टिक प्लान को रिलॉन्च करने पर रोक लगा रहे हैं! जब तक किसी व्यक्ति की सही तरीके से जांच नहीं हो जाती है उसे ट्विटर का ब्लू टिक नहीं दिया जाएगा. व्यक्ति और किसी संस्था को अलग-अलग कलर का वेरिफिकेशन टिक दिया जाएगा. इससे किसी व्यक्ति और संस्था के ट्वीट के बीच फर्क पता किया जा सकता है! इसके साथ ही कंपनी और इंडिविजुअल के ट्विटर अकाउंट को वेरिफाइड बेंच के अलग-अलग कलर देने का प्लान है! गौतलब है कि मस्क के फैसले से कम्पनी को बहुत नुक्सान हुआ था!  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments