हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है! पिछले 24 घंटे से चल रही जोरआज्माइश के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की नाम पर सीएम पद की लाटरी लगी है! शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई! वहीँ मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाने का एलान किया गया है! इस मौके पर भावी सीएम सुक्खू ने कहा कि मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश की जनता का शुक्रगुजार हूं. हमारी सरकार लाएगी बदलाव, हमने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. राज्य के विकास के लिए हमें काम करना है! कांग्रेस पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई है. मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के डिप्टी सीएम होंगे. कल 11 बजे शपथ ग्रहण होगा! दूसरी ओर नाम तय होने से पहले प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने विधानसभा पर नारेबाजी की है! उनके समर्थक ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ का नारा लगा रहे थे! कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह सहित अन्य मौजूद हैं!