कहते हैं कि प्रतिभा हो तो आगे बढ़ने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती है। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक राजमिस्त्री की बेटी ने ये कहावत सच साबित कर दी है। अभाव और गरीबी के हालात में मुस्कान अंसारी ने अपनी पढ़ाई के चलते दुनियाँ को जीत लिया है। पुरकाजी नगर पंचायत निवासी अय्यूब अंसारी पेशे से राज मिस्त्री हैं। उनकी 18 वर्षीय बेटी मुस्कान को अमेरिका के मशहूर बाबसन कॉलेज से उच्च शिक्षा के लिए 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिली है। मुस्कान फिलहाल बुलंदशहर के विद्या ज्ञान स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। 2014 में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उसका यहां दाखिला हुआ था। विद्या ज्ञान स्कूल माध्यम वर्ग के कम आय वाले परिवारों के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही कम आय वाले परिवारों के बच्चों के अन्य खर्चों का भार भी इस स्कूल के प्रशासन द्वारा ही उठाया जाता है। मुस्कान अभी 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं। उसने 10वीं की परीक्षा की करें तो सीबीएसई बोर्ड से मुस्कान ने 97.6 फीसदी अंक हासिल किए थे। मुस्कान का चयन मैसाचुसेट्स के बाबसन कॉलेज में हुआ है।
यूपी के राजमिस्त्री की बेटी पढ़ेगी मेसचुएट्स के कालेज में
RELATED ARTICLES