महाराष्ट्र में बीएमसी के चुनावों को मिनी विधानसभा के चुनाव कहा जाता है। ये चुनाव अगले साल होने जा रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए स्थानीय नेताओं के साथ ही फिल्म कलाकारों के साथ संपर्क भी किया जा रहा है।
सत्तारूढ़ कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मेयर पद के लिए दावेदारी शुरू कर दी है। मुंबई कांग्रेस ने अभी से 2022 के बीएमसी (BMC) चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने 25 पेज का एक ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें चुनावों के लिए पूरी रणनीति बताई गई है। इसमें कहा गया है कि पार्टी को अपना मेयर कैंडिडेट पहले ही घोषित कर देना चाहिए। रिपोर्ट में इसके लिए ऐक्टर रितेश देशमुख, मिलिंद सोमन और सोनू सूद के नाम की चर्चा की गई है। रितेश पहले ही राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता विलासराव देशमुख कांग्रेस लीडर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीएमसी के चुनाव ग्लैमरस हो सकते हैं। अगर कांग्रेस फिल्म कलाकारों को मैदान में उतारती है तो भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दल भी नए सिरे से रणनीति बनाने को बाध्य होंगे। ऐसे में बॉलीवुड के बाहर भी स्टार वार हो सकता है।