राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर मुखरता से राय रखने वाली वलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आने वाले समय में राजनीति के मंच पर भूमिका निभा सकती हैं। इसके संकेत उन्होने खुद अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी के प्रमोशन के दौरान दी। कंगना ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो राजनीति में जरूर उतरेंगी।
इस फिल्म में उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का किरदार निभाया है। कंगना हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में पहुंचीं. जहां, उन्होंने मंच से इशारे-इशारे में कहा दिया कि वह फिल्म के नायक की तरह बाद में भी राजनीति में उतर सकती हैं. इस दौरान कंगना के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी भी मौजूद थे।
कंगना रनौत अपनी बात को सोशल मीडिया पर डंके की चोट पर रखती हैं. उनके कुछ फैंस को ये पसंद आता है तो कुछ इसी बात के लिए ट्रोल करते हैं. हाल ही में ‘थलाइवी’ की रिलीज से पहले जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया, ‘क्या ये फिल्म किसी भी तरह से उनके राजनीति में आने का रास्ता है?’ तो उन्होंने अपने मन की बात कह डाली। एक्ट्रेस ने कहा, ‘फिल्म कई मल्टीप्लेक्स में हिंदी में रिलीज नहीं होगी, मल्टीप्लेक्स ने हमेशा प्रोड्यूसर्स को परेशान करने की कोशिश की है. मैं एक नेशनलिस्ट हूं, देश के बारे में बात करती हूं इसलिए नहीं कि मैं एक पॉलिटिशियन हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं देश की नागरिक हूं. अब रही पॉलिटिक्स में आने की बात तो अभी मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर खुश हूं, लेकिन अगर कल को लोग मुझे पसंद करेंगे मुझे सपोर्ट करेंगे, तो यकीनन में पॉलिटिक्स में आना पसंद करूंगी’।