भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे हो रहे हैं| इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट डिप्लोमेसी दिखाकर आस्ट्रेलिया से दोस्ती मजबूत की| दोनों देशों के पीएम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे चौथे टेस्ट मैच को देखने गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे|
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज बुधवार (8 मार्च) को गुजरात पहुंचे थे| उन्होंने यहाँ पर जमकर होली खेली थी और दूसरे दिन उन्होंने पीएम मोदी के साथ मैच का लुत्फ उठाया|
भारत की अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा था कि भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है| एंथोनी ने ट्वीट किया कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक समृद्ध दोस्ती है, जो हमारे साझा हितों, हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हमारे लोगों के बीच के बंधन और एक स्नेही लेकिन उग्र खेल प्रतिद्वंद्विता पर आधारित है| इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाडियों से पीएम को मिलवाया|