Wednesday, November 27, 2024
Homeस्पोर्ट्सक्या कप्तान के तौर पर आरसीबी को ट्राफी दिला पाएंगे कोहली!

क्या कप्तान के तौर पर आरसीबी को ट्राफी दिला पाएंगे कोहली!

आईपीएल के 14वें सीजन में अपना 200वां मैच खेलने के लिए मैदान में उतरने से पहले विराट बीते कुछ दिनों के घटनाक्रम को भुला देना चाहते होंगे। ये घटनाक्रम उनके खेल से लेकर कप्तानी से जुड़े थे। विराट ने टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोडने का ऐलान किया। इसके बाद आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोडने की घोषणा कर दी। इसके बाद लगा कि विराट एक बल्लेबाज के तौर पर अपना पुराना स्वर्णिम रूप दिखाएंगे लेकिन महज पाँच रनों पर आउट होकर विराट ने एकबार फिर प्रसंशकों को निराश कर दिया।

टी20 लीग के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में टीम को केकेआर ने 9 विकेट से रौंद दिया।  यह कोहली का आरसीबी की ओर से 200वां मैच था और केकेआर को गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत मिली। केकेआर ने 60 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला जीत लिया। ऐसे में आईपीएल ट्राफी का सपना दूर जाता नजर आ रहा है। विराट कोहली बतौर खिलाड़ी भी अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं।

यह टी20 लीग का 14वां सीजन है. कोहली ने बतौर खिलाड़ी पहला मैच केकेआर के ही खिलाफ 18 अप्रैल 2008 को खेला था और टीम को 140 रन से बड़ी शिकस्त मिली थी। यह रनों के लिहाज से आज भी केकेआर की सबसे बड़ी जीत है. इसके बाद कोहली आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके. अब जबकि केकेआर ने गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है तो क्या कोहली को फिर खिताब के लिए लंबा इंतजार करना होगा। विराट कोहली बतौर कप्तान आईपीएल में 133 में से सिर्फ 60 मैच जीत सके हैं. यानी सिर्फ 48 फीसदी. यह लीग के बड़े कप्तानों के मुकाबले बेहद खराब है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने 196 में से 116 मैच जीते हैं. यह लगभग 59 फीसदी है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 123 में से 72 मैच जीते हैं. लगभग 60 फीसदी. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दोनों ने 50 से अधिक मैच में कप्तानी की है. उनका जीत का प्रतिशत 50 फीसदी से अधिक रहा है। ऐसे में कप्तान के तौर पर आखिरी बार खेल रहे विराट आरसीबी को ट्राफी दिला पाते हैं, ये भविष्य के गर्त में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments