गुजरात, हिमाचल प्रदेश के विधान सभा और दिल्ली के एमसीडी चुनाव के लिए मतदान हो चुका है! परिणाम आठ दिसंबर को आएँगे! उसी दिन पता चलेगा कि किसके हाथ सत्ता की चाभी लगी! और किसने हार का माला पहना! लेकिन खबरिया चैनलों ने अपने एग्जिट पोल से तीनों मुख्य राजनितिक दलों को खुश कर दिया है! सभी एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा को प्रचंड जीत दिखा रहे हैं! वहीँ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है! उधर दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी का परचम लहराने का दावा चैनल कर कर रहे हैं!
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो इसने गुजरात में बीजेपी के लिए 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. कांग्रेस को 31-43 सीटें तो आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें दी हैं. अब अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां एबीपी न्यूज सी वोटर ने बीजेपी के लिए 33 से 41 सीटें, कांग्रेस के लिए 24 से 32 सीटें तो आम आदमी पार्टी के लिए जीरो सीट का अनुमान लगाया है! आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी बीजेपी आगे है. गुजरात में जहां इसने बीजेपी को 129 से 151 के बीच सीटें दी हैं, तो कांग्रेस को 16 से 30 और आप को 9 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है. इसी एग्जिट पोल ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 24-34 सीटें दिखाई हैं, जबकि कांग्रेस को 30-40 सीटों पर ही समेट दिया है. आप को जीरो सीटें ही दिखाईं हैं. ये एकमात्र सर्वे ऐसा है जो हिमाचल में कांग्रेस की सरकार का अनुमान जता रहा है!
न्यूज 24 और टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल ने गुजरात में जहां बीजेपी को 150 सीटें दी हैं, तो कांग्रेस को 19 सीटें बताई हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 11 सीटें दिखाई हैं. हिमाचल प्रदेश में इस एग्जिट पोल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही 33 सीटों पर जीत का दावा किया है. आम आदमी पार्टी यहां भी जीरो है.
इंडिया टीवी मैटराइज ने अपने एग्जिट पोल में गुजरात में जहां 112 से 121 सीटें, कांग्रेस को 51 से 61 सीटें और आम आदमी पार्टी को 4 से 7 सीटें दी गईं हैं. दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में इस एग्जिट पोल ने बीजेपी को जहां 35-40 सीटें दी हैं तो कांग्रेस को 26-31 सीटों पर आगे दिखाया है. यहां भी आप के खाते में जीरो सीट ही बताई गई है!
एमसीडी चुनाव के एग्जिट पोल
एमसीडी चुनाव को लेकर आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 69 से 91 सीटें तो कांग्रेस को 3-7 सीटें मिल रही हैं. यहां बाजी आप मारती दिख रही है. उसके खाते में 149 से 171 सीटें दिखाई गईं हैं. न्यूज एक्स जन की बात ने बीजेपी को 70 से 92 सीट, कांग्रेस को 4 से 7 सीट तो आप को 159 से 175 सीट दी है. टाइम्स नाऊ ईटीजी ने अपने एग्जिट पोल में एमसीडी में बीजेपी को 89 से 94 सीट तो कांग्रेस को 6 से 10 सीटें दी हैं. इसने आप को 146 से 156 सीटें दी हैं. जी न्यूज बार्क ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 82 से 94 सीट, कांग्रेस को 8 से 14 सीट और आप को 134 से 146 सीट दी है!