वो विद्रोही नेता जो विचार बन गया… फिदेल कास्त्रो
लेखक : दिलीप कुमार क्यूबा क्रांति से पहले फिदेल कास्त्रो अधिवक्ता थे, जिनकी कोई ख़ास पहिचान नहीं थी..समृद्ध परिवार में जन्मे फिदेल कास्त्रो चाहते तो आराम से अपना जीवन गुज़ार सकते थे, लेकिन कुछ लोग इतिहास लिखने के लिए ही पैदा होते हैं. यही कारण रहा विद्रोही स्वभाव के फिदेल कास्त्रो क्रांति करने से पहले…
