हिंदुत्ववादी राजनीति के शिखर पुरुष का जाना
अरविंद जयतिलक ‘ईश्वर से आरजू है जब जान से जाऊं, जिस शान से आया हूं उस शान से जाऊं’। राममंदिर आंदोलन के महानायक और राजनीति के देदीप्यमान नक्षत्र कल्याण सिंह अब नहीं रहे। वे जब तक रहे शेर की तरह दहाड़ते रहे और जब गए तो मौत को ललकारते हुए। अब वक्त के कैनवास पर…
