Monday, September 16, 2024
Homeसाहित्यकविताव्यंग्य यात्री 2022 व कविता संग्रह ‘जि़ंदगी इतनी आसान नहीं का लोकार्पण

व्यंग्य यात्री 2022 व कविता संग्रह ‘जि़ंदगी इतनी आसान नहीं का लोकार्पण

  • लखनऊ पुस्तक मेले में लोकार्पण समारोह

लखनऊ पुस्‍तक मेले में सोमवार को वरिष्‍ठ पत्रकार एवं कथाकार मनीष शुक्‍ल के संपादन में प्रकाशित व्‍यंग्‍य संग्रह ‘व्‍यंग्‍य यात्री 2022’ एवं डॉ.शिल्‍पी बख्‍शी शुक्‍ला के काव्‍य संग्रह ‘जि़ंदगी इतनी  आसान नहीं’ का लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि डॉ. सूर्य कुमार पाण्‍डेय, अति विशिष्‍ट अतिथि महेन्‍द्र भीष्‍म व संजीव कुमार ‘संजय’ काव्य और व्यंग्य के संगम को साहित्य धारा का नया प्रतीक बताया।

मुख्‍य अतिथि  डॉ. सूर्य कुमार पाण्‍डेय ने ‘व्‍यंग्‍य यात्री 2022’ पुस्‍तक पर चर्चा करते कहा कि व्‍यंग्‍य संग्रह ‘‘व्‍यंग्‍य यात्री 2022’ में एक से बढ़ कर एक चुटीले व्‍यंग्‍य हैं। सभी व्‍यंग्‍यकारों ने व्‍यंग्‍य विधा के साथ शत-प्रतिशत न्‍याय किया है। पुस्‍तक में जीवन के सभी पक्षों और स्थितियों पर व्‍यंग्‍य यहां दृष्टिगत होते हैं। संपादक द्वारा अच्‍छी सूझबूझ एवं पैनी दृष्टि का परिचय देते हुए व्‍यंग्‍यकारों एवं उनके व्‍यंग्‍यों का चयन किया गया है।

डॉ.शिल्‍पी बख्‍शी शुक्‍ला का काव्‍य संग्रह ‘जि़ंदगी इतनी आसान नहीं’ जीवन की आपाधापी में पाठक के समक्ष कुछ सुकून के पल ले कर आता है। यह उनका प्रथम काव्‍य संग्रह है जिसमें उन्‍होंने जीवन के प्रति अपना दृष्किोण और आम आदमी की जद्दोजहद को प्रस्‍तुत किया है।

अति विशिष्‍ट अतिथि महेन्‍द्र भीष्‍म जी ने भी दोनों पुस्‍तकों की सराहना करते हुए साधुवाद दिया उन्‍होंने कहा कि दोनों कि रचनाएं अपनी-अपनी विधा के साथ न्‍याय करतीं हैं। ‘व्‍यंग्‍य यात्री 2022’ में अनूप शुक्‍ल, अनूप मणि त्रिपाठी, अरविंद तिवारी, अतुल मिश्र,  अभिषेक अवस्‍थी, अलंकार रस्‍तोगी, आलोक पुराणिक, आभा बोधिसत्‍व, श्री चिराग जैन, श्री लव कुमार सिंह, डॉ. रवीन्‍द्र प्रभात, श्री रवींद्र रंजन, श्री संजय जायसवाल ‘संजय’, डॉ.शिल्‍पी बख्‍शी शुक्‍ला, डॉ. सूर्यकुमार पाण्‍डेय, श्री संतोष त्रिवेदी, श्री संजीव निगम, श्री सत्‍येन्‍द्र कुमार सिंह, मनीष शुक्‍ल, डॉ.वागीश सारस्‍वत, श्री सुभाष काबरा के व्‍यंग्‍य शामिल हैं। जो न केवल हमें गुदगुदाते हैं अपितु अनेक सवाल भी उठाते हैं।

इस मौके पर  चन्‍द्रभूषण सिंह, आईपी पाण्डेय विनोद शुक्‍ल, अतुल अरोरा, आलोक राजा, नितिन कुमार, मनोज शुक्‍ल ‘मनुज’, रेखा बोरा, मंजूषा श्रीवास्‍तव, राजेश तिवारी, शालिनी मिश्रा एवं महेन्‍द्र मिश्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments