प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे बहू प्रतीक्षित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का उदघाटन करने जा रहे हैं! इस प्रोजेक्ट से नई दिल्ली की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी! राजपथ करत्वयपथ हो जाएगा तो दिल्ली घूमने आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी ज्यादा मिलेंगीं। इसके लिए उदघाटन के बाद दिल्ली मेट्रो लोगों को बस सुविधा भी उपलब्ध कराएगी! गौतलब है कि सेंट्रल विस्टा असल में भारत की नई संसद और उसके आसपास के इलाके को कहा गया है. इसमें तमाम तरह की सुविधाएं और मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. संसद भवन से लेकर इंडिया गेट का पूरा इलाका इसके तहत री-डेवलप किया जा रहा है. इसमें पीएम हाउस, पीएमओ और केंद्रीय सचिवालय भी बनाया जा रहा है. इसका काम लगभग पूरा होने के कगार पर है. कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी इस प्रोजेक्ट पर काम लगातार चलता रहा. जिसके बाद अब विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक का पूरा रास्ता बनकर तैयार है. जिसे आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। यहाँ पहले के मुकाबले ज्यादा खूबसूरती होगी. घूमने आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी ज्यादा मिलेंगीं. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पार्किंग की सुविधा भी दी गई है. बताया गया है कि फिलहाल पार्किंग मुफ्त है, लेकिन बाद में इसके लिए एनडीएमसी की तरफ से शुल्क लिया जा सकता है. करीब 3 किलोमीटर के इस रास्ते के दोनों तरफ हरियाली होगी और तरह-तरह के खूबसूरत फूल होंगे. यहां पर्यटकों को शानदार पानी के झरने भी नजर आएंगे. रात के वक्त जगमगाती लाइट्स में इसका नजारा और ज्यादा खूबसूरत होगा. यहां नई सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल भी होंगे।